स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि कल्याणकारी योजनाएं समाज को सशक्त बनाने का माध्यम है। डॉ. शांडिल आज ज़िला कल्याण समिति, सोलन की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लक्षित वर्गों तक समय पर पहुंचे। इस दिशा में सभी विभागों का समन्वयक व सहयोग आवश्यक है।