घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजद नेता रामनाथ यादव अपनी पत्नी शोभा देवी एवं एक 12 वर्षीय बालक मनोज असुर के साथ महुआडांर के फूलबार बगीचा में भैंस खोजने गए थे। इसी दौरान वर्ष होने लगी और तीनों एक पेड़ के नीचे छिप गए, जहां आसमानी वज्रपात पेड़ पर आ गिरा हुई घटना में राजद नेता की मौत हो गई वही दो लोग घायल है जिनका इलाज महुआडांर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है