थाना शमशाबाद के गांव दनियापुर के पास से खनन अधिकारी के निर्देशन में थाना पुलिस ने अवैध खनन की बालू और ट्रैक्टर को पकड़ लिया है। चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली को थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि खनन अधिकारी के निर्देशन में एक बालू भारी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर थाने में खड़ा करवा दिया।