बलिया जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने रविवार शाम चार बजे सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से सबसे ज्यादा प्रभावित चक्की-नौरंगा गांव हुआ है, जहां पिछले तीन दिनों में 37 मकान नदी में समा गए हैं। उन्होंने कहा कि कटान की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही घरों को खाली करा लिया था, जिससे कोई जनहानि या पशुहानि नहीं हुई है।