नेशनल हाइवे 45 पर बरेली के इंडियन रिसोर्ट के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्राले ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में नर्मदापुरम निवासी नयन खंडेलवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी आयुष दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक नर्मदापुरम से छींद मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।