मंगलवार को गंगोह के मोहल्ला अनारकली मे बाइक पर जा रहे आजम पर चार युवकों ने हमला कर घायल कर दिया है l खुनी संघर्ष मे धारधार हथियार लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया है l घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है l पीड़ित के भाई ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है l