बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के कूरखेड़ा गांव में शनिवार चार बजे के आसपास जमीन के बंटवारे को लेकर आठ लोगों ने 40 वर्षीय सत्यपाल पुत्र चक्कर पाल व उनके 17 वर्षीय बेटे अमरजीत पुत्र सत्यपाल को लाठी - डंडा व ईंट मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देख मारपीट करने वाले फरार हो गए । परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।