नगर के मल्लीताल क्षेत्र आल्मा कॉटैज स्नोव्यू वार्ड 05 में मुख्य मार्ग के लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने के संबंध में स्नोव्यू वार्ड सभासद ने जिलाधिकारी को को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द सड़क व दीवार को ठीक कराने की मांग की है।सभासद जितेंद्र पांडे जीनू ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि विगत दिवसों में अतिवृष्टि के कारण स्नोव्यू वार्ड न.05 आल्म