चान्हो प्रखंड के जयपुर में शनिवार दोपहर एक बजे से प्रत्येक वर्ष के तरह इस वर्ष भी सात पाड़हा करम ईन्द जितिया जतरा का आयोजन किया गया। इस जतरा में कई गांव के पहान,महतो,पुजार कोटवार के सहित खोड़हा की अगुवाई में अपने सांस्कृतिक वेशभूषा गाजा बाजा के साथ जतरा में शामिल हुए।