एस डी एम मनाली रमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि *बाढ़ के कारण मनाली बाजार में पीने के पानी की जो दिक्कत हुई है, उसके लिए मनाली के विधायक श्री भुवनेश्वर गौड़ जी के निर्देशानुसार नगर परिषद मनाली के प्रत्येक वार्ड में जल शक्ति विभाग द्वारा टैँकर से पानी की सुविधा प्रदान की जा रही है जिसकी शुरुआत आज नगर परिषद मनाली के वार्ड नंबर - 1 से हो गई है, जब तक पानी