मंगलवार को सूरजगढ़ा प्रखंड में दो जगहों राजस्व महा अभियान को लेकर विशेष सिविल का आयोजन हुआ.अवगिल-रामपुर पंचायत के हुसैना गांव ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित शिविर में अपराह्न 1:30 बजे लोगों से जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त किया जा रहा था. यहां 83 आवेदन प्राप्त किया गया. खावा राजपुर पंचायत के साधना पुस्तकालय में शिविर में कुल 237 आवेदन प्राप्त हुआ