सेफ इंडिया फाउंडेशन, सक्षम सोनीपत और रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत एक्सीलेंस ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की दूसरी खेप भेजी। 200 परिवारों के लिए राहत किट (तीरपाल, ओडोमास, साबुन, तेल, सैनिटरी पैड, टूथपेस्ट, ब्रश, ओआरएस आदि) गुरुद्वारा सेक्टर-15 में ग्लोबल सिख्स संस्था को सौंपी गई, जो पंजाब भेजी जाएगी। इस मुहिम में आईसीएस कोचिंग सेंटर के छात्रों ने भी योगदान दि