अमड़ापाड़ा बाजार के पोखरिया रोड स्थित मस्जिद "मस्जिद-ए-गौशिया" से "ईद-मिलादुन्नबी" के खास मौके पर शुक्रवार 8 बजे से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालकर एक दूसरे को मुबारकबाद दिया। जुलूस में मुख्य रूप से मस्जिद-ए-गौशिया के मो० शौकत अली, मो० जहांगीर, मस्जिद गौशिया के ख़ातिबे-ईमाम शाहरुख आलम मिस्बाही, मो० जाकिर, मो० अलाउद्दीन, मो० सहित सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे.