भारत आदिवासी पार्टी का तीसरा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिले और ब्लॉकों से बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी समाज के महान नेता बिरसा मुंडा एवं आदिवासी नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। संगठन को मजबूत करने और जनता की आवाज को बुलंद करने का आह्वान किया।