वन विभाग में जानकारी देते हुए बताया छत्तीसगढ़ के मरवाही इलाके से 22 अगस्त को अनूपपुर जिले में दाखिल हुआ अकेला नर हाथी 14 दिन तक यहां विचरण करने के बाद अब वापस मरवाही वन मंडल के शिवनी परिक्षेत्र अंतर्गत मालाडांड के जंगल में प्रवेश कर गया है। इसके बाद वन अम्ल व ग्रामीणों ने चैन की सास ली