शालू निवासी मोहल्ला कटरा ने बताया कि है कि, उसका निकाह आज से लगभग 3 साल पहले रिजवान पुत्र कमाल निवासी सौदीपुर के साथ हुआ था उसका लगभग 2 साल का एक पुत्र भी है, मेरे माता पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक ₹5 लाख का दान दहेज दिया था। अतिरिक्त दहेह के लिए तभी से उसे मानसिक शारिरिक प्रताड़ित करते थे। मेरे पति ने चोरी छुपे दूसरा निकाह कर लिया है।