धर्मशाला के मैक्लोडगंज में कक्षा 6 की तिब्बती मूल की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, घटना 23 सितंबर को स्कूल के फुटबॉल मैदान के पास हुई, जिसकी शिकायत बाल गृह के वार्डन ने थाने में दर्ज करवाई, आरोपी मैक्लोडगंज का ही तिब्बती युवक बताया जा रहा है,ASP वीर बहादुर ने बताया कि शिकायत प्रारंभिक जांच में सही पाई गई है।