बुधवार को एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री विवेक पुजारी, जिला संयोजक नीरज सक्टा और छात्र संघ रितिक ढेक के नेतृत्व में छात्र 13 वें दिन भी धरने पर बैठे रहे। उन्होंने कहा कि बीए में पांच सौ सीट, पीजी में 120, एमए में समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास, शिक्षा शास्त्र की कक्षाओं का संचालन, प्रवक्ताओं व लाइब्रेरियन की नियुक्ति और छात्रावास का संचालन करने की मांग उठाई।