ऑपरेशन कनविक्शन के तहत एक लापरवाह वाहन चालक को न्यायालय ने सजा सुनाई है। यह मामला 26 फरवरी 2001 का है, जब एम.बी. सिंह की शिकायत पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी विजय कुमार पाण्डेय उर्फ प्रेम हंस, जो भैसहवाडीह के रहने वाले हैं, के खिलाफ धारा 279 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उप निरीक्षक वरुण मिश्रा ने मामले की जांच की।