थाना कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज-फरेन्दा मार्ग पर बीते रात्रि में हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान दो घायल की मौत हो गई। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।