छतरपुर से नौगांव होते हुए झांसी के लिए जाने वाली फोरलाइन पर एक ट्रक पुलिस से टकराने के बाद अव्यवस्थित हो गया जिसको क्रेन एवं पोकलेन मशीन को सहायता से व्यवस्थित कराया गया ओरछा रोड थाना प्रभारी ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान मंगलवार एवं बुधवार की 10 सितंबर रात 1 बजे ट्रक के फंसे होने पर मशीनों की सहायता से निकलवाया एवं यातायात के मद्देनजर सड़क को डायवर्ड कराया