देहरादून की राजपुर थाना पुलिस ने देहरादून के रेस कोर्स निवासी वादी तरुण वासन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मसूरी डायवर्जन स्थित एक बार के पास हुए विवाद में तत्काल कार्रवाई की है। वादी के अनुसार, गाड़ी पार्किंग को लेकर बार स्वामी और उसके बाउंसरों ने उनके व उनके भाई के साथ गाली-गलौज व मारपीट की, जिससे दोनों घायल हो गए।