ग्राम पिपरौआ कलां से अज्ञात कारणों के चलते एक युवक लापता हो गया। जिसको लेकर युवक के परिजनों ने सरसई थाने पहुँचकर गुमशुदगी दर्ज कराई हैं। मंगलवार दोपहर 02 बजे जानकारी देते सरसई पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक नारायण पुत्र मोहन लाल का 25 वर्षीय छोटा भाई जो कि 14 सितंबर की सुबह को घर से बिना बताएं कही चला गया। जिसको हर जगह तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नही चला।