मैहर में बंशीपुर गांव के उमरिया टोले में सड़क न होने से एक बीमार व्यक्ति को चारपाई पर ले जाना पड़ा। बुधवार को बारिश के कारण रास्ते में कीचड़ भर गया था। एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। मरीज दीन दयाल पाल को चार लोगों ने कंधों पर उठाकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। इस टोले में करीब 100 से ज्यादा लोग रहते हैं। यहां की सरपंच सुमन पटेल भी इसी मोहल्ले की निवासी हैं।