सहरसा जिले में कोसी नदी से एक पशुपालक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान चानन पंचायत के वार्ड 3 निवासी 55 वर्षीय पांच यादव के रूप में हुई है। 30 जून को पांचू यादव भैंस के साथ कोसी नदी पार कर रहे थे। इस दौरान वे तेज धारा में बह गए। घटना खोचरदेवा-डेंगराही के बीच कोसी नदी में हुई।