बिहार थाना क्षेत्र के उपरौरा गांव में शनिवार की सुवह करीब 11 बजे बिजली के करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका उपरौरा गांव निवासी स्व:सुनील पंडित की पत्नी राम प्यारी देवी है। परिवार के लोगों ने बताया की पति के मौत हो जाने के बाद से मेहनत मजदूरी कर रही थी। शनिवार की सुबह खेत मे धान रोपने गई थी बापस लौटने के दौरान रास्ते मे बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था