निंबाहेड़ा के एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता की दबंगई का मामला सामने आया है। लैब असिस्टेंट हाफिज सोहेल खालीक गौरी ने कोतवाली थाने में व्याख्याता सुनील कुमार डूंगरवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि गणित का टेस्ट पेपर लिखवाने के बाद चॉक लेने जा रहे असिस्टेंट को व्याख्याता ने छात्रों के सामने गाल पर थप्पड़ जड़ दिया और गाली-गलौच की।