सरधुवा के सुरवल गांव में आज गुरुवार की सुबह 5 बजे जहरीला कीड़ा काटने से 38 वर्षीय व्यक्ति गोकुल प्रसाद पुत्र भूरेलाल की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने बताया कि गोकुल प्रसाद चारपाई पर सो रहा था, तभी उस जहरीले कीड़े ने काट लिया। वहीं राजापुर सीएचसी से रेफर किए जाने पर परिजनों ने गोकुल प्रसाद को गुरुवार की सुबह 9:00 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।