मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना पुलिस, साइबर थाना और दूरसंचार विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शनिवार देर रात छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रिजवान, शाहिद, फैजान, इरशाद, नदीम और अयान के रूप में हुई है। ये सभी विदेशी कॉल को भारतीय कॉल में बदलकर रूट कर रहे थे।