इंदिरापुरम के ज्ञान खंड-4 स्थित एक पार्क की जर्जर बाउंड्री वॉल अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई। स्थानीय निवासी अनुपम शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करते हुए गिर चुकी दीवार का पुनः निर्माण कराने की मांग की है।