गौरी बाजार नगर पंचायत में लंबे समय से बंदरों का आतंक बना हुआ था। बंदरों के कारण आए दिन नगरवासी परेशान रहते थे, विशेषकर स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई बार बंदरों द्वारा आक्रमण की शिकायतें नगर पंचायत तक पहुंचीं।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप मद्धेशिया ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की।