ग्राम खरहाडांड स्थित ग्रामीण कांशी यादव के घर मे करीब 10 फीट लंबा इंडियन रॉक पायथन अजगर घुस गया जो घर के कोने मे छिपा हुआ था।अजगर को देखते ही परिवारजनो ने मामले की सूचना धमोखर(बफर)परिक्षेत्र कार्यालय को दी,जहां वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने इंडियन रॉक पायथन अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल मे नाले के पास छोंड़ दिया।