गुरुवार 18 सितंबर 2025 समय लगभग 11:30 बजे बुढ़मू प्रखंड के उमेडंडा स्थित इंडियन बैंक सह इलाहाबाद बैंक शाखा के समीप अचानक एक पॉल बॉक्स पर आग लग गया, जिससे पूरा सिस्टम जलकर राख हो गया। जिसे देखते हुए मौके पर मौजूद समाजसेवी कुश कुमार नायक जान जोखिम में डालकर आग को किसी तरह बुझाए एवं हालत को काबू किए। फिलहाल इलाके में अंधेरा है अब कब तक इसे दुरुस्त किया जाता है।