भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी के पावन अवसर पर श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। अल सवेरे मंदिर के कपाट खुलते ही दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। पूरे दिवस मंदिर परिसर में भक्तों का आवागमन निरंतर बना रहा। भक्तों ने श्री राणीसा भटियाणीसा, श्री बायोसा, श्री सवाईसिंह जी, श्री लाल बन्ना सा, श्री खेतलाजी...।