ऊना पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने पर 502 चालान किए, जिनमें 121 मामलों का मौके पर निपटारा कर 80,200 रुपये जुर्माना वसूला। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 8 लोगों से 800 रुपये वसूले गए। अवैध खनन में थाना सदर व टाहलीवाल क्षेत्र से 2 वाहन जब्त कर अदालत भेजे गए। एसपी अमित यादव ने जानकारी दी।