साहू समाज के घायल पदाधिकारी की मौत से नाराज लोगों ने प्रेम नगर थाना घेरा आपको बतादे झांसी के प्रेमनगर के कसाई बाबा मोहल्ला निवासी साहू समाज के महामंत्री राहुल साहू नगरा हाट में ढाबा चलाते थे। नगरा निवासी आलोक तिवारी भी काम करता था। पिछले महीने पैसों को लेकर राहुल का आलोक से विवाद हो गया। दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई।