सीकर जिला मुख्यालय स्थित जीआरपी थाने में लगातार 2 दिन तक हुई बरसात के बाद जल भराव हो गया। सोमवार सुबह 11:00 मिली जानकारी के अनुसार जल भराव के चलते जीआरपी थाने में रखा कई सामान खराब हो गया साथ ही थाने में रखी कई फाइलें भी पानी के कारण भीग गई जिसको लेकर सोमवार दिन भर थाने के कार्मिक फाइलों को सुखाने की मशक्कत करते देखे गए।