सिमडेगा नगर भवन में पुलिस की ओर से गुरुवार को 12:00 कार्यक्रम आयोजित कर 67 गुमशुदगी तथा खोये मोबाइल को बरामद कर उनके मालिकों को वापस लौटा दिया ।इस दौरान पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, एसडीपीओ उपस्थित रहे ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी का भी मोबाइल अगर खो जाता है या चोरी होती है तो इसकी शिकायत नजदीकी थाने में करें ताकि पुलिस मदद कर सके।