हर वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पूरे देश में बड़े आदर और उत्साह के साथ मनाया जाता है।इसी के क्रम में चन्दनी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर नवीन कुमार राय ने दीप प्रज्वलन एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। प्राचार्य प्रवीण पीयूष राय भी मौजूद थे।