क्षेत्र में होने का बहाना कर नए नियुक्त लेखपाल अब खूब मनमानी कर रहे हैं। वे न तो तैनाती क्षेत्र में पहुंच रहे हैं और नहीं तहसील पर स्थित आवासीय कार्यालय पर मिल रहे हैं। जिससे ग्रामीण और आमजन परेशान है। उसे लेकर आए दिन आमजन से लेखपाल की बकझक भी ही रही है। क्षेत्र में आने को लेकर ही एक अधिवक्ता के साथ बकझक का वीडियो भी मंगलवार की शाम 5 बजे सामने आया है।