रोहतक में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के निधन के बाद, केंद्र सरकार की तरफ से कोई राजकीय सम्मान न मिलने के विरोध में सर्वखाप और सर्व किसान संगठनों ने गांव खरावड़ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।सभा में 6 गांवों के खाप प्रतिनिधि और सर्वखाप सदस्य शामिल हुए और पूर्व राज्यपाल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।