बांका जिले के रजौन प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरामा बनगांव में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर विद्यार्थी से मारपीट करने का परिजनों ने आरोप लगाया है। शुक्रवार करीब 3:00 बजे परिजनों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं विधायक भूदेव चौधरी से भी मिलकर परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। घटना गुरूवार की बताई जा रही है।