बागेश्वर। जिला अस्पताल बागेश्वर में 40वाँ नेत्रदान पखवाड़ा बड़े उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तपन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने नेत्रदान का महत्व समझते हुए शपथ ली और स्वयं आगे आकर नेत्रदान की सहमति प्रपत्र भरे। यह जानकारी बुधवार को करीब बारह बजे प्राप्त हुई।