जांजगीर के पिसौद गांव में पाटे गई राखड़ के दलदल में फिर से मवेशी फंस गई है. गौसेवकों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद दलदल में फंसी मवेशियों को बाहर निकाला गया है। गौसेवकों ने बताया कि पाटे गई राखड़ के दलदल में आए दिन मवेशी फंस रही है. इससे कई मवेशियों की मौत हो गई है. गौसेवकों के द्वारा जिनकी जमीन में राखड़ पाटी गई है, उनकी जमीन को घेरने कहा गया था।