भोपाल में अटल पेंशन योजना की आउटरीच कार्यक्रम एसएलबीसी भोपाल एवं पीएफआरडीए नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया जिसमें उमरिया जिला वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य 3525 के विरुद्ध 8247 लोगों को इस योजना अंतर्गत जोड़ा गया जो कि लक्ष्य से 234 प्रतिशत अधिक हासिल कर मध्यप्रदेश के जिलों में पांचवां स्थान अर्जित किया है।आउटरिच प्रोग्राम में एल.डी.एम हुए सम्मान