सीकर जिला मुख्यालय के फतेहपुरी गेट स्थित गणेश मंदिर में रविवार से चार दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत हुई रविवार शाम 5:15 बजे पोशाक आरती का आयोजन किया गया इसके साथ ही रविवार को विजय गणेश का 108 किलो दूध के साथ अभिषेक किया गया। 25 अगस्त को सहस्त्रनाम नामावली के साथ गजानंद महाराज को 1008 लड्डू का भोग लगाया जाएगा जिसको लेकर श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह है।