मोहनिया नगर के वार्ड नंबर 14 निवासी सोनू कुमार शनिवार के दोपहर 3:30PM बजे घर के बाहर गाड़ी खड़ा कर खाना खाने गया 20-25 मिनट बाद जब वापस लौटा तो अपाचे बाइक गायब थी जिस मामले में शनिवार की संध्या 6:30PM बजे मोहनिया थाने में आवेदन दिया।मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने संध्या 7:00PM बजे बताया के आवेदन के आधार पर सीसीटीवी की जांच हो रही है।