समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुबन चौक के पास करंट लगने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गए। जख्मी बुजुर्ग मधुबन गांव के योगेंद्र सहनी (65) बताए गए हैं। घटना की सूचना पर आसपास के लोगों ने बिजली कार्यालय को सूचना दी। लाइन काटने के बाद बुजुर्गों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया।