मुरादनगर के पठान मोहल्ले में चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि वह और उनका परिवार नए घर में सोने चले गए थे। वह जब वे पुराने घर पहुंचे तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। इस दौरान चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और लाखों की नकदी लेकर फरार हो गए।