अवंतिपुर बड़ोदिया पुलिस ने भैंस चोरी का खुलासा करते हुए ₹1.70 लाख की माल बरामद की है। फरियादी संजय उपलावदिया के घर से 10-11 जुलाई की रात 2 दूध देने वाली भैंसें, 1 पाड़ा और 2 पाड़ी चोरी हुई थीं। अपराध क्रमांक 166/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी, तकनीकी सहायता और मुखबिरी से आरोपियों की तलाश की।